जिंदगी की परिभाषा देने वाले हम कौन ?
हम तो खुद इस जिंदगी की पहेली को समज रहे है |
हम तो खुद इस जिंदगी की पहेली को समज रहे है |
इश्वर को दोष देनेवाले हम कौन ?
इस सरल और खूबसूरत दुनिया को सिर्फ हम ही बेरंग बना रहे है |
इस सरल और खूबसूरत दुनिया को सिर्फ हम ही बेरंग बना रहे है |
दूसरों की गलतियाँ निकालनेवाले हम कौन ?
हम तो खुद अपने ही जीवन को सफल करने की कोशिश में लगे है |
हम तो खुद अपने ही जीवन को सफल करने की कोशिश में लगे है |
प्यार हमेशा दुःख देता है, ऐसा केहने वाले हम कौन ?
इस अनपढ़ समाज में अभी भी हम प्रेम की सच्ची परिभाषा खोज रहे है |
इस अनपढ़ समाज में अभी भी हम प्रेम की सच्ची परिभाषा खोज रहे है |
किसीके माँ-बाप के संस्कारोको बुरा केहने वाले हम कौन ?
हम तो आजकल सब कुछ एक-दूसरे की सही-गलत आदतों से शिख रहे है |
हम तो आजकल सब कुछ एक-दूसरे की सही-गलत आदतों से शिख रहे है |
हम कौन ?
उत्तर सरल है लेकिन फिर भी हम उसे कठिन बनाते आये है |
उत्तर सरल है लेकिन फिर भी हम उसे कठिन बनाते आये है |
- जिगर ब्रह्मभट्ट
No comments:
Post a Comment