Pages

Thursday, September 11, 2008

LOVE

कहते है ईश्क की जुबा नही होती,
आंखो से झताया जाता है,
क्या हुआ जब वह दुर हो गये,
तब भी ईश्क का इजहार कीया जाता है,
आने से कहते है फुलो में बहार आयी,
क्या हुआ जाने से बागो का चमन लुट जाता है,
बहार आती है, पतझळ भी जाती है,
सिर्फ उनके खयाल से ही दिल बाग-बाग हो जाता है ।

1 comment: