Pages

Sunday, February 17, 2008

"I LOVE U"

हर सांज को आवाज़ मिले ये ज़रूरी तो नही!

हर मुमताज़ को ताजमहल मिले ये ज़रूरी तो नही!

नींद तो दर्द के बिस्तर पे भी आती हे !

तेरी बांहों का सहारा मिले ये ज़रूरी तो नही !

मे तुझसे प्यार करता हू जानेमन !

तू भी मुझसे प्यार करे ये ज़रूरी तो नही !